Instagram पर हुसन का जाल बिछाने वाली जसनीत कौर पर बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 01:39 PM (IST)

लुधियानाः ब्लैकमेल करने के आरोपों में गिरफ्तार हुई इंस्टाग्राम पर मशहूर जसनीत कौर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई जसनीत कौर पहले तो इंस्टाग्राम पर अश्लील तस्वीरें और वीडियो अपलोड करके कारोबारियों को फंसाती, फिर उनसे बातचीत करते अपनी अश्लील तस्वीरें भेजती। हनी ट्रेप में फंसाने के बाद बदनामी का डर दिखाकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर देती थी।
जसनीत कौर का गैंगस्टरों से संबंधों का खुलासा हुआ है। जब कोई पैसे देने से इंकार करता तो उन्हें गैंगस्टरों से धमकियां भी दिलवाती थी। लुधियाना पुलिस ने जसनीत कौर उर्फ राजवीर को गिरफ्तार कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
वहीं उससे पूछताछ कर उसके अकाऊंट खंगाले जा रहे है। पुलिस मुताबिक जसनीत के करीब 2 लाख फॉलोअर्स है। वहीं इस काम में कांग्रेसी नेता का भी कनैक्शन सामने आया है, जिसकी जांच चल रही है।