Instagram पर हुसन का जाल बिछाने वाली जसनीत कौर पर बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 01:39 PM (IST)

लुधियानाः ब्लैकमेल करने के आरोपों में गिरफ्तार हुई इंस्टाग्राम पर मशहूर जसनीत कौर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई जसनीत कौर पहले तो इंस्टाग्राम पर अश्लील तस्वीरें और वीडियो अपलोड करके कारोबारियों को फंसाती, फिर उनसे बातचीत करते अपनी अश्लील तस्वीरें भेजती। हनी ट्रेप में फंसाने के बाद बदनामी का डर दिखाकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर देती थी।

PunjabKesari

 जसनीत कौर का गैंगस्टरों से संबंधों का खुलासा हुआ है। जब कोई पैसे देने से इंकार करता तो उन्हें गैंगस्टरों से धमकियां भी दिलवाती थी। लुधियाना पुलिस ने जसनीत कौर उर्फ राजवीर को गिरफ्तार कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

jasneet kaur arrested

वहीं उससे पूछताछ कर उसके अकाऊंट खंगाले जा रहे है। पुलिस मुताबिक जसनीत के करीब 2 लाख फॉलोअर्स है। वहीं इस काम में कांग्रेसी नेता का भी कनैक्शन सामने आया है, जिसकी जांच चल रही है। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News