Jalandhar में बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश, करोड़ों की हेरोइन व ड्रग मनी सहित स्मगलर काबू

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 07:09 PM (IST)

जालंधर : जालंधर पुलिस ने सीमा पार से चल रहे बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि जालंधर की सी.आई.ए. टीम ने एक नशा तस्कर को करोड़ों रुपए की हेरोइन व ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शिवम सोढी उर्फ शिवा के रूप में हुई है, जिससे पुलिस ने 5 किलो हेरोइन जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कीमत लगभग 25 करोड़ रुपए बताई जा रही है।  

इस बारे जानकारी देते सी.पी. जालंधर ने कहा कि सी.आई.ए. स्टाफ ने ड्रग समसगलर एक शिवम सोढी, निवासी सिमरन एंक्लेव, नजदीक लंबा पिंड चौक, पी.एस. रामा मंडी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने 5 किलो हेरोइन व 22000 रुपए ड्रग मनी बरामद की है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा उसके साथ कौन-कौन से बड़े समगलर हैं, इस बारे जांच चल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News