Mata Vaishno Devi जाने वाले भक्तों के लिए खास खबर, यात्रा शुरू करने से पहले जान लें Update
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 04:47 PM (IST)
पंजाब डेस्क : माता वैष्णो देवी जाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अगर आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा जाने की योजना बना रहे हैं तो यात्रा से पहले कटरा की नई परिस्थितियों के बारे में जानकारी हासिल कर ले। माता वैष्णो देवी के दर्शनों को जाने वाले भक्तों को कटरा में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आए हजारों भक्त कटरा में फंसे हुए हैं। इस समय उनके पास न तो ज्यादा पैसे हैं और न ही ठंड में सिर छुपाने के लिए कोई छत। यही नहीं कटरा में मोबाइल सिग्नल गायब होने के कारण वे भक्त अपने प्रियजनों से अपना दर्द बयां नहीं कर पा रहे हैं।
कटरा से चलने वाली सभी ट्रेनें 8 से 15 जनवरी तक रद्द
आपको बता दें कि 8 से 15 जनवरी तक कटरा से चलने वाली लगभग सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि रद्द की गई ट्रेनें फिर से चलेंगी या नहीं। दूसरी ओर, जब तक इन ट्रेनों के रद्द होने की सूचना भक्त तक पहुंची, तब तक वे अपने परिवारों के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुके थे। उक्त स्थान पर पहुंचे कई भक्त इस समय ट्रेनें रद्द होने के कारण परेशानी में हैं।
भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों के रद्द होने की सूचना भक्तों को भेज दी थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर में प्रीपेड सिम बंद होने के कारण यह सूचना तीर्थयात्रियों तक नहीं पहुंच सकी। वहीं, जब तीर्थयात्रियों ने जम्मू से ट्रेन पकड़ने के बारे में सोचा तो उन्हें पता चला कि वहां से भी अधिकतर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। चलती रेलगाड़ियां पूरी तरह भरी हुई हैं।
होटल के कमरे बुक
दूसरी ओर, इस दौरान कई होटलों ने बुकिंग फुल होने की बात कहकर तीर्थयात्रियों को कमरे देने से इनकार कर दिया। जिनके पास कमरे थे, उन्होंने अपनी इच्छानुसार कीमतें बदल लीं। ऐसे में अब भक्तों की जेबें भी जवाब देने लगी हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here