सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 01:51 PM (IST)

पंजाब डेस्क : दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के घर से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर को फर्जी हस्ताक्षर करके विकलांग पेंशन लगा दी गई है। यह पूरा मामला तब सामने आया जब विभाग ने मूसा गांव में विकलांगता के बारे में पूछताछ की। दरअसल, जब विभाग ने जांच की तो पता चला कि मूसा गांव में परमजीत कौर नाम की कोई दिव्यांग है, जांच के दौरान पता चला कि इस नाम की कोई महिला नहीं है, जिसकी पेंशन के लिए आवेदन किया गया हो।

वहीं, इस मामले पर सख्ती बरतते हुए मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इसकी सूचना मानसा पुलिस को दी और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि यह पेंशन परमजीत कौर के नाम पर लगाई गई थी। मूसा गांव की मौजूदा सरपंच माता चरण कौर के नाम पर फर्जी मुहर लगाई गई। बताया जा रहा है कि फाजिल्का के गांव लंडूका निवासी परमीत कौर की पत्नी वीरपाल सिंह के आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उसकी फोटो बदलकर फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र बनाकर विभाग में भेजा गया था। वहीं पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Kamini