सावधान! कहीं आपके फोन पर तो नहीं आ रहे ऐसे मैसेज, वरना पड़ सकते लेने के देने

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 05:22 PM (IST)

पंजाब डैस्क  :  पंजाब में एक सरकारी स्कूल टीचर से बडा फ्राड होने की घटना सामने आई है।  बताया जा रहा है कि शातिर ठगों द्वारा कपूरथला में सरकारी स्कूल शिक्षक को निशाना बनाया है तथा शेयर मार्केट के नाम पर लाखों रुपये का चूना लगा दिया है। जानकारी अनुसार पंश्चिम बंगाल की एक फर्म के झांसे में फंसे उक्त टीचर से  बड़ा  फ्राड हुआ है तथा  शेयर मार्कीट के नाम पर 13.80 लाख रुपये रकम हड़प ली गई है। यहीं नहीं, कंप्यूटर टीचर ने मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में खुद की रकम के साथ-साथ दोस्तों-रिश्तेदारों से भी लाखों रुपये उधार लेकर झोंक डाले। इसके बाद पीड़ित सुखवंत सिंह निवासी भुलत्थ ने  पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह शिक्षा विभाग में सरकारी हाई स्कूल भदास में बतौर कंप्यूटर टीचर है। उसे बीते वर्ष 10 जून को मोबाइल पर वाट्सअप के जरिये लादिया शर्मा नाम के व्यक्ति का एक मैसेज आया, जिसने उसे शेयर मार्केट के संदर्भ में पूछा तो उसने हां कह दिया। इसके बाद उसे शेयर मार्केट संबंधी मैसेज आने लगे। 

पीड़ित का कहना है कि इन लोगों ने उसे पैसे निवेश करने के लिए झांसे में ले लिया। फिर इन लोगों के कहने मुताबिक 08 जुलाई से 19 जुलाई तक उसने खुद की रकम के अलावा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेकर करीब 13.80 लाख रुपये की रकम इनवेस्ट कर दी। इसके बाद उसे लगातार  पैसे इन्वैस्ट करने के लिए धमकियां मिलने लगी और शातिरों ने उसका आई.डी. बैलेस खाली कर दिया। इसके बाद जब उसने उनसे संपर्क करना चाहा तो कॉल नहीं लगी। पीड़ित ने  एसएसपी से रकम वापस करवाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने फिलहाल पश्चिम  बंगाल की एक फर्म समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News