पंजाबियों को AAP सरकार का बड़ा तोहफा, किया ये ऐलान

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 05:10 PM (IST)

चंडीगढ़ः  पंजाब में ऐतिहासिक बहुमत के साथ सरकार में आई आम आदमी पार्टी ने एक के बाद कई  बड़े फैसले किए है। इसी क्रम में  मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाबियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बार बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगेगा, जिससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी। 

पंजाब के खजाना मंत्री हरपाल चीमा ने बजट पर बोलते कहा कि इस बार बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि बजट को लेकर 20 हजार से अधिक सुझाव मिले है, जिसको देखते हुए कोई भी टैक्स नहीं लगाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  सत्ता में आने से पहले पंजाब की जनता से जो वायदे किए गए थे उन्हें   5 साल में पूरा किया जाएगा। 

आपको बता दें कि आज पंजाब की भगवंत मान सरकार नशा तस्करों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी में है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री भगवंत मान की नशे के मुद्दे को लेकर डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी. के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री की तरफ से सभी डी.सी. और एस.एस.पी. को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नशा बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए

Content Writer

Vatika