Chandigarh के लोगों के लिए बड़ी Good News, महीने के आखिर तक होगा पहला नंबर
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 03:19 PM (IST)
चंडीगढ़: चंडीगढ़ इस माह के आखिर तक 88 मैगावाट सोलर एनर्जी पैदा करने वाला देश का पहला शहर बन जाएगा। शहर की आबादी और एरिया के अनुपात में अभी तक दिल्ली पहले नंबर पर था लेकिन दिसंबर के आखिर तक साढ़े पांच हजार सरकारी मकानों में सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा पैदा करने वाला पहला शहर होगा।
इन दिनों लगभग 1100 सरकारी मकानों में सोलर पैनल लगाने का काम पूरा हो चुका है। बाकी बचे 1600 सरकारी मकानों में इस महीने के आखिर तक सोलर पैनल इंस्टाल होने के बाद चंडीगढ़ लगभग 88 मैगावाट सौर ऊर्जा पैदा करने वाला शहर बन जाएगा। शहर के लगभग 7200 सरकारी मकानों के सर्वे में साढ़े 1700 सरकारी मकान ऐसे मिले थे जहां पर सौर ऊर्जा पैदा करना संभव नहीं है। चंडीगढ़ रिन्यूवल एनर्जी साइंस एंड एक्नोलॉजी (क्रेस्ट) के एडिश्नल चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेशों की कैटेगरी में चंडीगढ़ 31 दिसंबर तक सोलर एनर्जी की कुल क्षमता का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला शहर बन जाएगा। सोलर एनर्जी पैदा करने की क्षमता रखने वाले सभी सरकारी मकानों में इस महीने के अंत तक सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य लगभग पूरा कर लिया जाएगा।
7 बरसों में बढ़ा सौर ऊर्जा उत्पादन
चंडीगढ़ में 2010 के आसपास जवाहर लाल नेहरू नेशनल सोलर मिशन के तहत सोलर एनर्जी पैदा करने पर काम शुरू हुआ लेकिन शुरू के 7-8 बरसों में ये काम बेहद धीमा रहा । 2017 तक शहर में 10 मेगावाट बिजली भी पैदा नहीं हो पा रही थी। अब, पिछले 7 बरसों में इस साल जून तक 68 मैगावाट सोलर एनर्जी पैदा हो रही थी। अब, शहर के सभी चयनित सरकारी मकानों में सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य पूरा करके दिसंबर के आखिर तक 88 मैगावाट सोलर एनर्जी पैदा की जाने लगेगी। शहर में 1700 सरकारी मकानों में सोलर एनर्जी पैदा करने में दिक्कतें थीं। इन मकानों के आसपास घने पेड़ों की छाया की वजह से छत पर लगने वाले सोलर प्लांट बिजली पैदा करने की क्षमता में नहीं थे। बाकी बचे सभी 5500 सरकारी मकानों में दिसंबर के आखिर तक सोलर प्लांट लग जाएंगे।
दिल्ली से आगे निकल जाएगा चंडीगढ़
चंडीगढ़ रिन्यूवल एनर्जी साइंस एंड टैक्नोलॉजी (क्रेस्ट) के एडिशनल चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर नितिन श्रीवास्ताव बताते हैंकि जवाहर लाल नेहरू नेशनल सोलर मिशन के तहत चंडीगढ़ में सरकारी मकानों में सोलर प्लांट लगाने औरसोलर एनर्जी पैदा करने का अनुपात दिल्ली से ज्यादा अच्छा है। चंडीगढ़ में कुल मकानों के अनुपात में दिल्ली में सोलर प्लॉट लगाने का अनुपात कम है। इस तरह केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़ सोलर प्लांट लगाने के बाद तय अनुपात में दिल्ली से ज्यादा बिजली पैदा करना शुरू कर देगा।