आज नहीं छोड़ेंगे... काली थार में आए हमलावरों ने दिनदहाड़े दिया बड़ी वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 06:01 PM (IST)

पंजाब डेस्क : काली थार में आए हमलावरों द्वारा दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। खरड़ की अमायरा सिटी मार्केट में खरीदारी करने आए एक युवक पर 2 हमलावरों ने तलवारों से हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने कार के शीशे तोड़ दिए। पीड़ित ने किसी तरह अपनी जान बचाई। पीड़ित के बयान के आधार पर खरड़ पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित गुरप्रीत सिंह (उम्र 26) ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 3.30 बजे वह अपने दोस्तों गगनदीप सिंह और जसनप्रीत सिंह के साथ स्विफ्ट कार में खरीदारी करने अमायरा सिटी मार्केट गया था। जब वह जाने लगा तो काली थार ने उसकी कार उसके आगे अड़ाकर रोक ली। कार रुकते ही थार से 2 हमलावर उतरे और उसे जान से मारने की नीयत से तलवारों से हमला कर दिया।
"आज मैं तुम्हें नहीं छोड़ूंगा..." कहकर जान से मारने की धमकी
गुरप्रीत ने बताया कि वह घबराहट में कार लेकर चला गया, लेकिन कार रुक गई। इस दौरान हमलावरों ने कार के पास आकर हमला किया, शीशे तोड़ दिए और ड्राइवर की सीट पर कृपाण से भी वार किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। जान से मारने की धमकी देने के बाद, आरोपी लगातार हमें धमका रहे थे और कह रहे थे कि आज तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। पीड़ित ने बताया कि उसने बड़ी मुश्किल से कार स्टार्ट की और अपनी जान बचाई। अगर कार स्टार्ट नहीं होती, तो दोनों हमलावर हमें मार डालते।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है
जांच अधिकारी बाज बहादुर सिंह ने बताया कि हमलावरों का गाड़ी नंबर तो सही है, लेकिन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर गलत दिया गया है। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, हमलावर फिलहाल फरार हैं और उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने उच्च अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, काले रंग की थार सवार दोनों अज्ञात हमलावरों की तलाश जारी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है।
एक थाने से दूसरे थाने भटकता रहा पीड़ित
पीड़ित के अनुसार, जब यह घटना हुई, तो वह सबसे पहले शिकायत दर्ज कराने गुरप्रीत सिटी थाने गया, जहां पुलिसकर्मियों ने उसकी शिकायत लेकर गाड़ी थाने में ही खड़ी करने को कहा। पीड़ित गाड़ी की चाबी अपने साथ ले गया, लेकिन बाद में पता चला कि मामला सदर थाने में दर्ज है, इसलिए सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here