पंजाब में बड़ी वारदात! देर रात गोलियों से दहला इलाका
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 10:05 AM (IST)

पटियाला: पंजाब में कल देर रात बड़ी वारदात की खबर आई है। पटियाला में एक दुकान के अंदर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना रेलवे स्टेशन के पास एक बाजार में एक दुकान के अंदर घटित हुई बताई जा रही है। इस बीच बताया जा रहा है कि पीड़ित, जिसका नाम महेंद्र बताया जा रहा है, और गोली चलाने वाला इसी दुकान में मौजूद थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और इस दौरान आरोपी ने पीड़ित पर एक के बाद एक तीन गोलियां चला दीं। इस बीच, पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here