चुनावों से पहले पंजाब में बड़ी वारदात, आप नेता पर चली ताबड़तोड़ गोलियां

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 11:10 PM (IST)

अमृतसर : पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि अमृतसर में एक आप नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई हैं, जिस कारण नेता की मौत हो गई है वहीं इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। मृतक नेता की पहचान दीप इंदर सिंह के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही इलाके में दहशत पाई जा रही  है तथा मौके पर पहुंची अजनाला पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है। 

जानकारी अनुसार अजनाला के लक्खुवाल गांव में बाइक पर सवार तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पांच लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जिसमें दीपइंद्र सिंह की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस घटना बारे छानबीन कर रही है तथा सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालने में जुट गई है ताकि हमलावरों को काबू किया जा सके. 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News