पंजाब में देर रात बड़ी वारदात, अंधाधुंध Firing से दहला यह इलाका
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 11:59 PM (IST)

चविंडा देवी/मजीठा (बलजीत): अभी कुछ दिन पहले सर्कल मजीठा के शराब ठेके पर हुई फायरिंग का मामला शांत भी नहीं हुआ था। देर शाम अज्ञात व्यक्तियों ने स्वर्गीय चेयरमैन जैंतीपुर, नवां गांव, जो कि पुलिस स्टेशन झंडेर के अधिकार क्षेत्र में आता है, की दुकान पर अंधाधुंध गोलीबारी की। दुकान पर बैठे सेल्समैन ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई।
इस संबंध में शराब ठेकों के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह गोपी उप्पल ने बताया कि दिवंगत चेयरमैन राजिंदर कुमार पप्पू जैंतीपुर के परिवार का शराब का ठेका है। कुछ दिन पहले ही ठेकेदार के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ था, लेकिन आज देर शाम हुई गोलीबारी से इलाके में पूरी तरह से दहशत और भय का माहौल बन गया है। मौके पर पहुंचे झंडेर थाने के एसएचओ मुख्तार सिंह ने संपर्क करने पर बताया कि वह ठेका स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।