राधा स्वामी सत्संग घर के पास बड़ी घटना, होश उड़ा देगा मामला

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 08:42 AM (IST)

गोराया: राधा स्वामी सत्संग घर के पास बड़ी घटना होने की खबर सामने आई है। दरअसल, गोराया में हाईवे लुटेरा गिरोह फिर से सरगम नजर आ रहा है। लगातार लोगों को लुटेरा गिरोह की ओर से राहगीरों को निशाना बनाकर जहां लूट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है वहीं तेजधार हथियारों से हमला करके जख्मी भी किया जा रहा है।

ताजा मामला सामने आया देर रात फगवाड़ा से स्कूटी पर गोराया वापस आ रहे संदीप कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी पोस्ट आफिस रोड गोराया को आधी दर्जन के करीब लुटेरों ने निशाना बनाया। पीड़ित संदीप कुमार ने बताया वह फगवाड़ा से वापस गोराया काम करके लौट रहा था और जब राधा स्वामी सत्संग घर गोराया के नजदीक पहुंचा तो दो मोटर साइकिल सवार 6 लुटेरों ने उसे घेर कर उसके हाथ पकड़ लिए व तेजधार हथियार से उसके सिर पर हमला करके उसे घायल कर दिया। लुटेरे उससे उसकी स्कूटी, 4000 रुपए नगदी, एक मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।

घटना के बाद उसने किसी से फोन लेकर अपने परिवार को सूचित किया। संदीप ने बताया कि इस बाबत उसने पुलिस को सूचित कर दिया जिसके बाद मौके पर एस.एच.ओ. गोराया सुखदेव सिंह, ए,एस,आई, हरभजन गिल पहुंचे जिनकी ओर से पीड़ित के बयान लेकर अगली कार्रवाई की जा रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News