दिन दिहाड़े लूट की बड़ी वारदात, खड़ी गाड़ी से ऐसे निकाले लाखों

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 03:11 PM (IST)

जालंधर (सुनील): पंजाब में लूटपाट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। जालंधर के वर्कशॉप चौक में लूट होने का समाचार प्राप्त हुआ है। यह लूट 5 लाख रुपए की हुई है। स्विफ्ट गाड़ी का शीशा तौड़ कर अंदर पड़े 5 लाख रुपए लूटे गए हैं।जालंधर में लूट की एक और घटना सामने आ रही है। शहर के हाई अलर्ट में गाजी गुल्ला रोड पर प्रकाश आइसक्रीम के बाहर 5 लाख रुपए की लूट की गई। जानकरी के अनुसार दान मडी में जालधर सेल्ज कर्पोरेशन कम्पनी का कर्मचारी अनमोल 5 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा करवाने जा रहा था रास्ते में वह प्रकाश आइसक्रीम के पास किसी काम के लिए रुका तो अचानक एक बाइक पर सवार 1 युवक और दूसरा पैदल उसकी कार के पास पहुंचा। पूरी घटना सी.सी.टी.वी. फुटेज में कैद हो गई है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह कुछ देर के लिए वर्कशॉप चौक के पास रुका था उसकी गाड़ी के आगे पीछे कई गाड़ियां खड़ी थी लेकिन उसकी गाड़ी को ही निशाना बनाया गया। इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि लुटेरे बैंक से निकलते समय ही उसके पीछे आ रहे थे और मौके की तलाश कर रहे थे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini