'महावीर जयंती' पर पंजाब सरकार की बड़ी गलती, जैन समाज में रोष

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 12:51 PM (IST)

चंडीगढ़: जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म दिवस के मौके पर पंजाब सरकार की बड़ी गलती सामने आई है, जिसको लेकर पूरे जैन समाज में सरकार के खिलाफ रोष पाया जा रहा है।
PunjabKesari
दरअसल, पंजाब सरकार की तरफ से 'महावीर जयंती' पर दिए गए विज्ञापन में 'भगवान महावीर' की जगह 'भगवान महात्मा बुद्ध' की तस्वीर लगा दी गई है, जिसके बाद जैन समाज भड़क गया है। इस बारे 'पंजाब केसरी' के साथ बातचीत करते हुए 'भगवान महावीर सेवा संस्था' के प्रधान राकेश जैन ने बताया कि पिछले 10 सालों से महावीर जयंती का विज्ञापन उन्हें चैक करवाकर लगाया जाता है। पर इस बार उनसे कोई विचार विर्मश नहीं किया गया, जिस कारण पंजाब सरकार की बड़ी गलती सामने आई है। 
PunjabKesari
राकेश जैन ने कहा कि सरकार की इस गलती के कारण जैन समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे जैन समाज की मांग है कि सरकार अपनी इस गलती के लिए माफी मांगे और दोबारा यह विज्ञापन प्रकाशित करवाए । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News