बड़ी खबर : अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर AAP ने कही ये बात
punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 03:01 PM (IST)

चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता हरपाल सिंह चीमा ने ढीडसा ग्रुप के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार किया है।
दरअसल, चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढ़ा और शिरोमणि अकाली दल(डेमोक्रेटिक) के वरिष्ठ नेता सुखदेव सिंह ढ़ींडसा के बीच बैठक हुई है, जिसमें गठबंधन की बात नहीं बल्कि नेतोओं के पार्टी में शामिल होने पर चर्चा हुई है।
चीमा ने कहा कि सुखदेव सिंह ढींडसा सहित पार्टी के सभी नेता जल्द ही आप में शामिल होंगे।क्योंकि दोनों ही पार्टियां पंजाब को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। इसलिए हम एक मंच पर आकर पंजाब की जनता की आवाज को उठाएंगे।