AAP विधायक रमन अरोड़ा को लेकर बड़ी खबर, विजीलैंस की चार्जशीट में इनके नाम भी शामिल

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 10:55 PM (IST)

जालंधर : आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा केस ने अब नया मोड़ ले लिया है। दरअसल विजिलेंस ब्यूरो ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में विजिलेंस ने दर्जनों दस्तावेजी सबूतों और गवाहों के बयानों का हवाला दिया है, जो बताते हैं कि कैसे विधायक पद का दुरुपयोग कर करोड़ों का घोटाला अंजाम दिया गया। जांच में भी सामने आया है कि इस पूरे नेटवर्क में परिवार की अहम भूमिका थी।

विजीलैंस ने चार्जशीट में अरोड़ा के समधी राजू मदान और बेटे राजन अरोड़ा को भी इस केस में नामजद किया गया है, जिससे ये साफ हो गया है कि मामला सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं बल्कि एक संगठित पारिवारिक नेटवर्क का है। गौरतलब है कि रमन अरोड़ा को 23 मई को गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ के दौरान भी कई अहम जानकारियां सामने आई थीं। अब केस सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक भ्रष्टाचार की गहराई को उजागर करता दिख रहा है। आने वाले दिनों में इस केस की सुनवाई अदालत में तेज़ी से हो सकती है और कई और बड़े खुलासे संभव हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News