पंजाब में किसानों की जमीन एक्वायर होने को लेकर बड़ी खबर, आप भी पढ़ें

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 02:22 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब को माइनिंग के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए निरंतर की जा रही खोज के परिणाम सामने आए हैं। राज्य के दक्षिण-पश्चिमी भाग में 3 माइनिंग ब्लॉकों में पोटाश के बड़े भंडार पाए गए हैं। पंजाब और माइनिंग के जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने इस बारे में बात की।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इससे किसानों की जमीन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और उन्हें किसी भी प्रकार से चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। श्री मुक्तसर साहिब में कबरवाला तथा फाजिल्का जिले में शेरेवाला, रामसर, शेरगढ़ तथा दलमीर खेड़ा ब्लॉकों में पोटाश निकालने के लिए न तो कोई जमीन एक्वायर की जाएगी और न ही भूमि का कोई नुकसान होगा, बल्कि ड्रिल प्रणाली का प्रयोग करके यह खनिज निकाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि पोटाश प्रोसेसिंग के लिए शीघ्र ही उद्योग स्थापित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे तथा क्षेत्र का समग्र विकास होगा। उन्होंने कहा कि पोटाश खनिज जमीन के नीचे 450 मीटर की गहराई पर स्थित है और इसे निकालने से पहले सरकार इसके सामाजिक और पर्यावरणीय प्रभावों का भी पूरा अध्ययन करा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इन तीनों ब्लॉकों के आस-पास के क्षेत्रों में भी खोज की जा रही है। इस संबंध में पंजाब सरकार ने कब्बरवाला ब्लॉक से माइनिंग के लिए अपनी सहमति दे दी है और जैसे ही केंद्र सरकार द्वारा इस संबंध में नीलामी की जाएगी, माइनिंगशुरू हो सकेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News