स्कूलों में Exams को लेकर बड़ी खबर, परीक्षा के Timings में हुआ बदलाव

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 01:37 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): स्कूलों में दिनों दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों से शिक्षा विभाग भी चिंतित हो गया है। यही वजह है कि बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर विभाग ने  परीक्षाओं की तैयारी का हवाला देकर छुटियां कर दी हैं। सरकारी स्कूलों में 15 मार्च से नॉन बोर्ड क्लासेज के एग्जाम शुरू हो रहे हैं। परीक्षा के दौरान स्कूल में अधिक भीड़ ना हो इसके लिए विभाग ने विभिन्न क्लासेज के एग्जाम के समय में भी आंशिक तब्दीली की है। 

जानकारी के अनुसार तीसरी, चौथी, 6वीं, 11वीं की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक होगी।  जबकि पहली और दूसरी क्लास का समय दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से लेकर 2 बजकर 20 मिनट तक होगा। 7वीं और 9वी का समय दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से दोपहर 12बजकर 30 मिनट तक किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News