Punjab : वाहनों पर High Security नंबर प्लेट को लेकर बड़ी खबर, पढ़ें...
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 06:40 PM (IST)

तरनतारन : वाहन चालकों के लिए अहम खबर सामने आई है। पंजाब सरकार ने राज्य भर में सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया था, जिसके लिए पिछले साल दिसंबर तक की समय सीमा तय की गई थी। हालांकि, इस तिथि के बाद भी वाहन चालक अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। वहीं पुलिस की ढीली कार्रवाई भी देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि नंबर प्लेट लगाने वाली एजेंसी के कार्यालय में 25 हजार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटें तैयार हैं, लेकिन संबंधित वाहन मालिक इन्हें लगवाने के लिए नहीं पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि जिले में बिना नंबर प्लेट के घूमने वाले और अपराध को अंजाम देने वाले मोटरसाइकिलों व अन्य वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में पुलिस का रवैया कुछ ढीला नजर आ रहा है। पंजाब में विभिन्न सरकारें वाहन चोरी रोकने तथा दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पिछले कई वर्षों से वाहनों के आगे तथा पीछे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का कार्यक्रम चला रही हैं, लेकिन आज तक इसे पूरी तरह से लागू नहीं किया जा सका है। इस कार्य को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए पिछले वर्ष दिसंबर तक का समय दिया था, जिसके बाद वाहन चालक को 5000 रुपए जुर्माना भरने के लिए तैयार रहने के आदेश भी जारी किए गए थे, लेकिन 8 दिसंबर की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद भी लोगों में इस बारे में कोई जागरूकता नहीं आई है, जिसका मुख्य कारण ट्रैफिक पुलिस की ढीली कारगुजारी है।
हैरानी की बात यह है कि वाहन चालकों को कानून का पाठ पढ़ाने वाले पुलिस कर्मी भी अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा रहे हैं, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। आज भी जिले भर में काली नंबर प्लेट वाले कई वाहन घूम रहे हैं, जो यातायात पुलिस को परेशान कर रहे हैं। जिले में रोजाना हो रही वारदातों को अंजाम देने के लिए ज्यादातर बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर पुलिस सख्ती बरते और वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य कर दी जाए तो अपराध करने वाले का आसानी से पता लगाया जा सकेगा।
मोबाइल फोन को आर.सी. से जोड़ना अनिवार्य
स्थानीय ट्रांसपोर्ट कार्यालय के पास स्थित एग्रोस इम्पेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय के सुपरवाइजर हरप्रीत सिंह ने बताया कि लोगों ने 25 हजार से अधिक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन किया था, जो तैयार हो चुकी हैं, लेकिन लोग इन्हें अपने वाहनों पर लगवाना उचित नहीं समझ रहे हैं। प्रत्येक वाहन चालक के लिए अपने मोबाइल फोन को आर.सी. से लिंक करना अनिवार्य हो गया है, जिसके लिए उन्हें कार्यालय से संपर्क करना होगा। यदि किसी वाहन चालक का मोबाइल फोन आर.सी. के साथ पंजीकृत नहीं है, तो उसे अपने वाहन से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
सरकार द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के आदेश केवल आम लोगों के लिए हैं। अगर पुलिस सख्ती से मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों की जांच करे तो कई अहम खुलासे हो सकते हैं। आरोपी पुलिस की आंखों के सामने ही खुलेआम बिना रजिस्ट्रेशन वाली मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल कर रोजाना अपराध कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की यह कार्रवाई कई सवाल खड़े कर रही है, जिन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here