लुधियाना में गरमाए माहौल के बीच बड़ी खबर, पुलिस हिरासत में ये समाजेसवी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 01:46 PM (IST)
पंजाब डेस्क: लुधियाना में बुड्ढा नाला के गंदे पानी को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। लक्खा सिधाना के आह्वान पर आज बुड्ढा नाला पर इकट्ठा होने के लिए कहा गया था और ऐलान किया था आज मिट्टी डालकर बुड्ढा नाला बंद किया जाएगा। ऐसे में पुलिस हरकत में आई हुई है कई इलाके सील कर दिए हैं। वहीं जानकारी सामने आई है कि पुलिस ने लक्खा सिधाना के हक में साथियों सहित उतरे जगराओं के समाजसेवी सुख को पुलिस हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है सुख पुलिस को चकमा देकर कहीं ओर जा रहा था तो ऐसे में वह चाय पीने के लिए एक ढाबे पर रुका तो पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन से उसे काबू कर लिया। समाजसेवी सुख ने बताया कि वह सिर्फ बुड्ढा नाले के गंदे पानी के खिलाफ हैं। लोगों बीमारियों से घिर रहे हैं। उन्होंने लोगों के हक के लिए आवाज उठाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here