Breaking : अब इस मशहूर बॉलीवुड अभिनेता का हुआ निधन
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 02:42 PM (IST)
पंजाब डेस्क: मनोरंजन की दुनिया से शोक की लहर दौड़ गई है। टी.वी. और फिल्मों के मशहूर बॉलीवुड अभिनेता पंकज धीर का कैंसर से लंबे संघर्ष के बाद 68 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया। पंकज धीर को दर्शक सबसे ज्यादा बी.आर. चोपड़ा के प्रसिद्ध धारावाहिक "महाभारत" में करण के रोल और "चंद्रकांता" में राजा शिव दत्त के किरदार के लिए जाने जाते थे। उनके जाने से इंडस्ट्री में मातम छा गया है।

फिल्म निर्माता और उनके करीबी दोस्त अशोक पंडित ने बताया कि पंकज धीर ने लंबी बीमारी के बाद आज सुबह अंतिम सांस ली। "पिछले कई महीनों से वे अस्पताल में इलाज करवा रहे थे," उन्होंने कहा कि पंकज धीर का अंतिम संस्कार आज शाम किया जाएगा।
पंकज धीर के पीछे पत्नी अनीता धीर और बेटा निकेतन धीर हैं, जो स्वयं भी अभिनय क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें "सड़क", "सोल्जर" और "बादशाह" शामिल हैं, साथ ही टी.वी. पर भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

