बड़ी खबर: चढूनी ने ''पंजाब मिशन'' का बजाया बिगुल, किया ये बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 03:37 PM (IST)

गढ़शंकर (शौरी): संयुक्त किसान मोर्चा नेता गुरनाम सिह चढूनी ने पंजाब में अपने राजनितिक दस्तक देते हुए मिशन पंजाब का बिगुल बजाया। गढ़शंकर के होटल में हुए एक जलसे के दौरान उन्होंने जनतक तौर पर ऐलान किया कि किसान मसलों के हल के लिए उन्हें राजनितिक मैदान में आना पड़ेगा। वह पंजाब में सरकार बनाकर दो साल की अपनी अच्छी कारगुज़ारी पेश करते हुए मिशन भारत 2024 लाकर देश में अपनी सरकार बनाएंगे।

इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि किसी किसान यूनियन के बैनर के अंतर्गत यह चुनाव नहीं लड़ा जाएगा बल्कि मिशन पंजाब के बैनर के अंतर्गत 117 सीटों और उम्मीदवार उतारे जाएंगे। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि मिशन पंजाब का बहुत जल्द ही गठन हो जाएगा।

किसान नेता राजेवाल के 51 साल के संघर्ष पर प्रश्न उठाते हुए उन्होंने कहा कि इस संघर्ष के साथ पंजाब का क्या सुधरा हुआ है? इस मौके स्टेज से संबोधन करते इस प्रोगराम के सूत्रधार रशपाल सिंह राजू पूर्व नेता बहुजन समाज पार्टी ने अकाली दल को आड़े हाथों लिया। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak