कोरोना संकट के बीच बड़ी खबर, कैप्टन अमरेंद्र की लोगों को सख्त चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 12:30 PM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर(अश्वनी, धवन): पंजाब में फिलहाल सम्पूर्ण लॉकडाऊन नहीं लगेगा। सरकार अभी वेट एंड वॉच की मुद्रा में है। सोमवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कोविड स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि हम मुकम्मल और सख्त लॉकडाऊन के हक में नहीं हैं लेकिन अगर स्थिति में सुधार न हुआ और लोग लापरवाही करते रहे तो मुकम्मल लॉकडाऊन लगाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। 

सम्पूर्ण लॉकडाऊन की अधिक मार गरीबों पर पड़ती है। प्रवासी मजदूरों को पलायन करना पड़ता है और उद्योगों में अव्यवस्था फैल जाती है। डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने बताया कि मौजूदा प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री ने रैस्टोरैंट्स से लोगों को खुद खाना लेकर जाने पर रोक लगाने के हुक्म दिए। सिर्फ खाने की होम डिलीवरी की इजाजत दी जाए। उन्होंने खादों की बिक्री वाली दुकानों को खोलने की आज्ञा दी। मुख्यमंत्री ने अगले 10 दिनों में बैडों की सामथ्र्य 20 प्रतिशत तक बढ़ाने के आदेश दिए हैं। 

 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vatika