बड़ी खबर: गुरदासपुर में डीजीपी दिनकर गुप्ता ने की उच्च स्तरीय बैठक
punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 05:09 PM (IST)

गुरदासपुर: बीते दिनों में जम्मू एयरपोर्ट में हुए ड्रोन हमले के बाद पंजाब में भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में बीते दिन पठानकोट में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस मामले को लेकर डीजीपी दिनकर गुप्ता की तरफ से भी गुरदासपुर में एक उच्च स्तरीय बैठक की गई है।
बैठक में डीजीपी ने ड्रोन से बढ़ते खतरे का मुकाबला करने के लिए बीएसएफ और पंजाब पुलिस के बीच बेहतर तालमेल का सुझाव दिया है। इस मीटिंग में साफ़ तौर पर पंजाब की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने पर विचार-विमर्श किया गया। मीटिंग में डीजीपी दिनकर गुप्ता के अलावा पंजाब पुलिस के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here