पंजाब में आज नेशनल हाईवे पर सफर करने जा रहे लोगों के लिए बड़ी खबर

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 09:13 AM (IST)

पंजाब डेस्क: खन्ना में नेशनल हाईवे जाम को लेकर पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से बैठक की। बातचीत करते हुए यूनाइटेड ट्रेड यूनियन पंजाब के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश भर के ट्रांसपोर्टर परेशान हैं। वे लाखों रुपए खर्च करके गाड़ियां खरीदते हैं। 55 से 60 हजार रुपए हर साल टैक्स भरते हैं। हैवी लाइसैंस बनाते हैं। सरकारी खजाने को भरते हैं। दूसरी तरफ जुगाड़ू रेहड़े वाले अपने जुगाड़ से वाहन तैयार करके कम किराए पर माल ढोते हैं। ट्रांसपोर्टरों का कारोबार पूरी तरह ठप कर दिया गया है। इसे लेकर नैशनल हाईवे जाम रहेगा। खन्ना में ग्रीनलैंड होटल के पास धरना होगा।  सुबह 9 से शाम 5 बजे तक नेशनल हाईवे जाम रहेगा। लुधियाना, जालंधर, मोगा, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा समेत सभी जिलों में चक्का जाम रहेगा।

अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को बैठक में भरोसा दिलाया गया कि किसी प्रकार की हुल्लड़बाजी नहीं होगी। वे शांतिपूर्वक तरीके से रोड जाम करेंगे। एंबुलैंस समेत अन्य एमरजैंसी वाहनों को रास्ता दिया जाएगा। यूनियन ने पंजाब सरकार से मांग की कि जुगाड़ू रेहड़े पूरी तरह से बंद कराए जाएं. क्योंकि यह गैर कानूनी तरीके से तैयार किए जाते हैं। ज्यादातर चोरी के मोटरसाइकिलों के पीछे रेहड़ा लगाकर बनाए जाते हैं। सरकार ने एक बार पाबंदी लगाई थी तो अगले दिन आदेश वापस ले लिए थे। डी.एस.पी. राजेश कुमार ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को मनाने की कोशिश की थी। लेकिन वह नहीं माने। पुलिस ला एंड आर्डर को मैंटेन रखेगी।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila