PF खाताधारकों के लिए बड़ी खबर: पैसा निकालना हुआ अब और भी आसान
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 11:31 PM (IST)

पंजाब डैस्क : देश के करोड़ों वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही EPFO 3.0 लाने जा रहा है, जिससे भविष्य निधि खाते (PF) से पैसा निकालना अब बहुत आसान और तेज़ हो जाएगा। इस नई प्रणाली में आप मिनटों में 1 लाख रुपये तक निकाल सकेंगे और इसके लिए आपको ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।
बता दें कि अब तक PF से पैसे निकालने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर फॉर्म भरना पड़ता था, जिसमें काफी समय लगता था। लेकिन EPFO 3.0 आने के बाद यह प्रक्रिया पूरी तरह बदल जाएगी।
ATM और UPI से निकासी:
कर्मचारी एटीएम कार्ड या UPI जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप्स के ज़रिए सीधे अपने PF खाते से 1 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकेंगे। यह सुविधा अचानक पैसों की ज़रूरत पड़ने पर तुरंत मदद करेगी।
ऑटोमैटिक PF ट्रांसफर:
अब नौकरी बदलने पर पुराने और नए PF खातों को जोड़ने की परेशानी खत्म हो जाएगी। जैसे ही आप नई कंपनी में शामिल होंगे, आपका PF खाता अपने आप नए नियोक्ता से जुड़ जाएगा और पैसे आसानी से ट्रांसफर हो जाएंगे।
पेंशन और डिजिटल वेरिफिकेशन में सुधार
EPFO 3.0 सिर्फ पैसों की निकासी तक सीमित नहीं है, बल्कि पेंशन सेवाओं को भी पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाने की योजना है। इसके अलावा आधार और KYC जैसी डिजिटल वेरिफिकेशन प्रक्रिया को इतना आसान बनाया जाएगा कि किसी भी कर्मचारी को कोई समस्या न हो। PF बैलेंस बैंक खाते की तरह रीयल टाइम में अपडेट होता रहेगा।