पंजाब के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM मान ने किए कई बड़े ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 02:03 PM (IST)

गुरदासपुर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दीनानगर में नए शुगर मिल प्रोजेक्ट और को-जनरेशन प्लांट का उद्घाटन किया। गुरदासपुर सहकारी शुगर मिल की क्षमता 2,000 टन से बढ़ाकर 5,000 टन कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी इस मिल को 2,850 गन्ना किसान सप्लाई कर रहे हैं, लेकिन प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद किसानों की संख्या बढ़कर 7,025 हो जाएगी। इससे किसानों को दूर-दराज की मिलों में नहीं जाना पड़ेगा, जिससे परिवहन खर्च और समय दोनों की बचत होगी।

उन्होंने कहा कि सरकार गन्ने की फसल की गुणवत्ता भी बढ़ा रही है और इस मिल के विस्तार से किसानों की लंबे सफर वाली परेशानी भी खत्म होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि गन्ने का भाव 416 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो पूरे देश में सबसे अधिक है। CM मान ने कहा कि यदि किसी फैक्ट्री की क्षमता तीन गुना बढ़ाई जाए तो उसमें लेबर और उत्पादन भी तीन गुना बढ़ता है। इसे उन्होंने पंजाब के लिए एक ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि हमें गुरु साहिब की राह पर चलते हुए मेहनत जारी रखनी चाहिए।

चंडीगढ़ में किसानों के जुटान पर बोलते हुए CM मान ने कहा कि किसानों की कुछ मांगें केंद्र सरकार से संबंधित हैं और उन्हें केंद्र द्वारा पूरा किया जाना चाहिए। पंजाब सरकार समय-समय पर किसानों से मिलती रही है और उनकी समस्याओं का हल करती है। मुख्यमंत्री ने एक बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में हर परिवार के लिए 10 लाख का बीमा योजना शुरू की जाएगी। इसके अलावा राज्य के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट भी आने वाले हैं और डॉक्टरों की नई भर्ती की प्रक्रिया भी चल रही है। उन्होंने कहा कि जहां भी पंजाब के हक़ की बात आती है, वहाँ पंजाब सरकार पूरी मजबूती के साथ खड़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News