Ration Card धारकों के लिए बड़ी खबर, 1 मार्च से लागू होंगे ये नियम

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2024 - 05:48 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में राशन कार्ड धारकों के लिए राहत की खबर है। 1 मार्च 2024 से पंजाब में राशन वितरण प्रणाली को लेकर बदलाव किया जा रहा है। गौरतलब है कि केवल पंजाब में ही नहीं देश के सभी राज्यों में राशन वितरण प्रणाली को लेकर बदलाव किया जा रहा है। आमतौर पर राशन कार्ड धारकों द्वारा मिलने वाले राशन को कम तोलने की शिकायतें की जाती हैं। अब राशन कार्ड धारकों ने ये शिकायतें नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि अब डिपुओं पर ई-पॉश मशीनें लगाई जा रही हैं। अब गांव में बैठे लोगों को इस मशीन से ही राशन मिलना शुरू हो जाएगा। साथ में यह भी जानकारी मिल जाएगी कि डिपो होल्डर उपभोक्ता को कितना कम राशन दे रहा है। 

जिला आपूर्ति विभाग में बैठे अधिकारी व दिल्ली में बैठे अधिकारी डिपो होल्डरों पर नजर रखेंगे और इस बात की पुष्टि करेंगे कि उनके द्वारा राशन कार्ड धारकों को कम राशन न तोला जाए। 
 
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Content Editor

Neetu Bala