मुख्य सचिव की तरफ से डेल्टा प्लस को रोकने के लिए Testing के आदेश जारी

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 02:49 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): पंजाब में डेल्टा प्लस के मामले सामने आने के बाद मुख्य सचिव विनी महाजन ने डेल्टा प्लस पर काबू पाने के लिए निगरानी बढ़ाने के अलावा बड़े स्तर पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टैस्टिंग को यकीनी बनाने के लिए सरकारी अमले को चौकस रहने के निर्देश दिए हैं।

यहां कोविड रिस्पांस ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट के कुछ मामले सामने आए हैं, जिनमें से पटियाला और लुधियाना में 1-1 मामला रिपोर्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग और पंजाब हैल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन (पी.एच.एस.सी.) द्वारा पटियाला के सरकारी मैडीकल कालेज में ‘होल जीनोम सीक्वेंसिंग’ मशीन लगाने संबंधी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

Content Writer

Vatika