बड़ी खबर: पंजाब के कई गांवों का संपर्क टूटा, बारिश से यहां मची हाहाकार...

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 12:15 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर गोराया): सीमावर्ती जिला गुरदासपुर के अंतर्गत विधानसभा हलका दीनानगर में मकौड़ा पत्तन में अचानक पानी का स्तर बढ़ने के कारण रावी दरिया के साथ लगते दर्जन गांव तूर, चेबे, भरियाल, लसियाण, मंमी चकरंजा आदि गांवों का  लिंक पूरी तरह टूट गया है। क्योंकि पानी का स्तर इतना ज्यादा हो गया है कि  आने-जाने के लिए लोगों के लिए बनाए प्लाटून ब्रिज के सामने की तरफ से पुल का एक हिस्सा पानी में घिर जाने के कारण बह गया है।

PunjabKesari

इससे आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है और पानी अधिक होने के कारण नाव भी पूरी तरह से बंद है, जिससे दूसरी तरफ रहने वाले लोगों का आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। वहीं दूसरी ओर के लोगों के लिए आवागमन का एकमात्र साधन प्लाटून ब्रिज था, जिसका अगला हिस्सा ध्वस्त हो गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। समाचार लिखे जाने तक जलस्तर और बढ़ रहा था।

बता दें कि   पिछले कुछ दिनों से जहां आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल रही थीं, वहीं आज सुबह से कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। गत रात से लगातार बूंदाबांदी जारी है। वहीं, मौसम विभाग ने आज प्रदेश भर में बारिश के साथ-साथ कई जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। विभाग ने आज 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, रूपनगर और एसएएस नगर (मोहाली) में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। विभाग ने इन सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इसी तरह अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मालेरकोटला के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News