बड़ी खबरः मोहाली जिला हुआ कोरोना मुक्त, ठीक होकर घरों को लौटे मरीज

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 03:56 PM (IST)

मोहाली (वेब डेस्क, प्रदीप, राणा): कभी कोरोना वायरस का गढ़ बने मोहाली के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मोहाली के सारे कोरोना पीड़ित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों में लौट गए हैं, जिसके बाद मोहाली अब कोरोना मुक्त बन गया है। वीरवार को पी.जी.आई. से 2 कोरोना पीड़ित मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जिनमें से नवांगाउं का 30 वर्षीय पुरुष और मिलख गांव की 24 वर्षीय लड़की शामिल है। 

दोनों को आज पी.जी.आई. से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही मोहाली शहर में कोरोना के एक्टिव केस बिलकुल खत्म हो गए। इस बारे जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि मोहाली में कुल 105 कोरोना पीड़ित मरीजों में से 102 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 3 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 

Mohit