टेरर मॉड्यूल का हिस्सा बने नौजवानों का बड़ा खुलासा, खुफिया एजेंसियां सतर्क

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 11:23 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के नौजवानों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, टेरर मॉड्यूल का हिस्सा बने नौजवानों ने बड़ा खुलासा किया है। पता चला है कि पंजाब के नौजवानों को आतंकवादी रिंदा और लंडा से जुड़े लोग विदेश भेजने का लालच दे रहे है और उन्हें कैद कर आतंकी बना रहे हैं।

आतंकी मॉड्यूल सरहदी इलाके के नौजवानों को बरगला कर अपना टॉरगेट पूरा कर रहे है। वहीं पंजाब पुलिस और खुफियां एजेंसियां सर्तक हो गई है।  बता दें कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा संधू, कनाडा में बैठे लखबीर सिंह लंडा व इटली में बैठे हरप्रीत सिंह हैप्पी इस मॉड्यूल को चला रहे है। वहीं कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस (CI) ने आतंकी लखबीर सिंह और रिंदा के 4 करीबियों को गिरफ्तार किया था। इन दोनों से पुलिस ने AK-56 राइफल, 2 मैगजीन और 90 जिंदा कारतूस बरामद किए थे।

 

 

Content Writer

Vatika