बड़ी  खबर: किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 220 किसानों के परिजनों को नौकरी देगी पंजाब सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 12:52 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): केंद्र सरकार के 3 काले कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में जानें गंवाने वाले 220 किसानों के परिजनों को पंजाब सरकार की तरफ से नौकरी दी जाएगी। बता दें कि सरकार पहले ही किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को 5-5लाख रुपए की वित्तीय मदद दे रही है।

वहीं किसान संगठनों की तरफ से मृतक किसानों का सारा कर्ज़ माफ करने, परिवार को 25 लाख रुपए की वित्तीय मदद देने की मांग की जा रही है। अब पंजाब सरकार की तरफ से आंदोलन दौरान जानें गंवाने वाले किसानों की पहचान करने के बाद उनके परिजनों को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से 550 किसानों के जान गंवाने की बात कही जा रही है लेकिन सरकार की तरफ से 220 किसानों के परिजनों को दर्जा तीन और चार के अंतर्गत नौकरी देने की प्रक्रिया का काम पूरा कर लिया गया है।
 

Content Writer

Vatika