Electricity Bill: पंजाब में बिजली बिलों को लेकर बड़ी खबर, अब हर महीने...
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 05:47 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में बिजली बिलों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। पंजाब बिजली बोर्ड बिजली बिलों में बड़ा बदलाव कर दिया है। दरअसल, अब बिजली बिल अंग्रेजी भाषा में नहीं बल्कि पंजाबी भाषा में मिलने शुरू कर दिए हैं। पंजाब बिजली बोर्ड के हर महीने जो मशीनी बिल भेजे जाते हैं वह बिल अंग्रेजी भाषा में आते थे, जिस कारण आम लोगों को पढ़ने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसके चलते पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया गया था।
इसके बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इसी अवधि के दौरान, पंजाब बिजली बोर्ड ने अपने कर्मचारियों को दोनों भाषाओं में बिल जारी करने के आदेश जारी किए। अब बिल पंजाबी भाषा में भी आने लगे हैं। अब बिजली बोर्ड के बिल पंजाबी भाषा में भी उपलब्ध होंगे ताकि आम लोग इन्हें समझ सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here