Breaking: PU सीनेट चुनाव को लेकर बड़ी खबर, जारी हुई नई नोटिफिकेशन
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 06:29 PM (IST)
पंजाब डेस्क : इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, PU सीनेट के चुनावों को हरी झंडी मिल गई है, जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। विद्यार्थियों के धरना प्रदर्शन के बीच चुनावों का ऐलान कर दिया है।
उप राष्ट्रपति यानी यूनिवर्सिटी के चांसलर ने चुनावों को मंजूरी दे दी है। PU एडमिनिस्ट्रेशन ने शेड्यूल के लिए एक प्रपोजल भेजा था। वाइस चांसलर ने 9 नवंबर के लेटर का जवाब भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, PU सीनेट के चुनाव अगले साल सितंबर-अक्तूबर 2026 में होंगे।


यहां आपको बता दें कि अब पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। उप राष्ट्रपति ने सीनेट चुनाव कराने की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने इसके लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं, PU बचाओ मोर्चा ने बयान दिया है कि कल धरना खत्म कर दिया जाएगा। विक्ट्री मार्च के बाद धरना खत्म कर दिया जाएगा। शेड्यूल वाइस चांसलर ने भेजा था। पंजाब यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठे स्टूडेंट्स के आगे यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन आखिरकार झुकता हुआ नजर आया है। गौरतलब है कि स्टूडेंट्स ने एग्जाम का बायकॉट किया था, जिससे यूनिवर्सिटी पर लगातार प्रेशर बढ़ रहा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

