जालंधर जिमखाना क्लब चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, अचीवर ग्रुप के उम्मदीवारों पर लटकी Disqualified होने की तलवार

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 06:21 PM (IST)

जालंधर: जालंधर जिमखाना क्लब के हो रहे चुनावों में अब प्रचार का क्रम थम चुका है और सभी उम्मीदवार अंदरखाते अपने पक्ष में वोट करवाने के लिए लोगों को बोल रहे हैं। इसी बीच चुनावी मैदान में उतरा जिमखाना क्लब का अचीवर ग्रुप विवादों में आ गया है। पता चला है कि अचीवर ग्रुप ने आज चुनावों से एक दिन पहले रात को जी.टी. रोड फगवाड़ा पर एक आलीशान होटल में पार्टी रखी थी जिसे लेकर विवाद पैदा हो गया है। यह मामला जिमखाना प्रबंधन के पास पहुंचा तो अचीवर ग्रुप के लिए समस्या पैदा हो गई। जानकारी मिली है कि जालंधर जिमखाना प्रबंधन ने बकायदा नोटिस जारी कर दिया है तथा इस हो रही पार्टी को लेकर सवाल किए हैं। जिमखाना प्रबंधन की तरफ से जारी किए नोटिस में यह बात साफ कही गई है कि जिमखाना की जनरल बॉडी की तरफ से पास किए गए आचार संहिता नियमों के मुताबिक चुनावों से 24 घंटे पहले प्रचार बंद करना होता है। 

यह भी पढ़ें: जिमखाना चुनाव को लेकर जारी हुए सख्त निर्देश, भूल कर भी न करें ये काम

नोटिस में कहा गया है कि 10 मार्च को सुबह 8 बजे चुनाव शुरू होना है इसलिए शनिवार 9 मार्च सुबह 8 बजे के बाद किसी भी तरह का प्रचार नहीं किया जा सकता। प्रबंधन द्वारा दिए नोटिस में कहा गया है कि अमित कुकरेजा, तरुण सिक्का, सौरव खुल्लर, सुमित शर्मा तथा शालिनी कालड़ा, विनी शर्मा, अतुल तलवाड़, मुकेश मोनूपुरी, नितिन बहल, हरप्रीत सिंह गोल्डी, एम.बी. बाली तथा कर्ण अग्रवाल जोकि अचीवर ग्रुप के चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने समय सीमा समाप्त होने के बाद भी प्रचार जारी रखा है। क्लब कबाना में शनिवार रात की पार्टी का आयोजन किया है जिसमें मतदाताओं को बुलाया गया है जोकि जिमखाना चुनाव आचार संहिता का अवहेलना है। रूल नंबर 25 के हिसाब से यह नियमों के खिलाफ है। रूल नंबर 25 के अनुसार कोई भी सदस्य या उम्मीदवार आचार संहिता की अगर अवहेलना करता है तो वह 2 टर्म्स के लिए वोटिंग तथा चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया जाता है और ये फैसला क्लब के अध्यक्ष की तरफ से लिया जाता है। इसलिए अचीवर ग्रुप के उक्त सभी उम्मीदवारों को शनिवार यानी आज शाम तक जवाब देने को कहा गया है। उचित जवाब न आने पर जिमखाना चुनाव आचार संहिता के अनुसार अगला एक्शन लिया जाएगा। गौरतलब है कि अचीवर ग्रुप पहले भी कई मामलों को लेकर विवादों में रहा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

 

News Editor

Urmila