Punjab में शराब से जुड़ी बड़ी खबर, सस्ते Rate पर...
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 02:43 PM (IST)

पंजाब डेस्क : कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला ने सरकार से एक खास मांग रही है। अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला ने सरकार को शराब सस्ती करने की बात कही है। अमृतसर के मजीठा कांड के बाद औजला ने सरकार से कहा कि पंजाब के गांवों में शराब सस्ती बिकनी चाहिए। इससे वहां के सस्ती शराब के चक्कर में जहरीली शराब से दूर रहेंगे और उनकी जान बच जाएगी।
मजीठा जहरीली शराब कांड के बाद आज अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला ने प्रेस कॉन्फ्रैंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पंजाब के गांवों में सरकार को देसी शराब सस्ती बेचने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मजीठा जहरीली शराब कांड की जांच की मांग भी की है।
आपको बता दें कि, अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब मामले में एक के बाद एक मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब इस मामले में प्रशासन ने 27 लोगों की मौत होने की पुष्टि कर दी है। बता दें कि, मजीठा के कुछ गांवों में जहरीली शराब पीने से लोगों की एकाएक तबीयत खराब होने लगी तथा जब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तो उनमें से कईयों ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद प्रशासन द्वारा इसकी जांच लगातार जारी है। पंजाब सरकार की तरफ से डी.एस.पी. व एस.एच.ओ. सहित कई अधिकारियों को सस्पेंड भी किया है।
वहीं इस नकली शराब रैकेट के सरगना और मुख्य सप्लायर समेत 6 आरोपियों को 7 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रभजीत सिंह, कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय निवासी मारड़ी कलां, गुरजंट सिंह और निंदर कौर निवासी थीरेंनवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इस शराब रैकेट के सरगना साहिब सिंह और प्रभजीत सिंह नकली शराब की सप्लाई का मास्टरमाइंड था। गिरफ्तार आरोपी कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू मुख्य आरोपी प्रभजीत का भाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here