बड़ी खबर: सिद्धू और कैप्टन की आज इन मुद्दों पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 05:33 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अंदरूनी कलह के बीच आज राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू ने मीटिंग की। ये मीटिंग करीब एक घंटा 20 मिनट तक चली। इतना ही नहीं इस ख़ास मौके पर सिद्धू ने बेअदबी से लेकर बिजली बिल तक कई मुद्दों पर कैप्टेन से चर्चा की।

नवजोत सिंह सिद्धू ने बेअदबी मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की, इसी के साथ केंद्र सरकार की तरफ से पारित कृषि कानूनों पर भी चर्चा की। कांग्रेस कलह के बाद ये सिद्धू की मुख्यमंत्री के साथ दूसरी मीटिंग है।  सचिवालय में चली इस बैठक में सिद्धू के साथ नए कार्यकारी प्रधानों सहित कुछ मंत्री भी मौजूद थे। 

सिद्धू-कैप्टन की मीटिंग में इन 5 एजैंडों पर कार्रवाई की मांग

- बेअदबी और कोटकपूरा गोलीकांड के आरोपियों को मिले सजा
- ड्रग रैकेट चलाने वाली बड़ी 'मछलियों' को पकड़ सजा दी जाए
- कृषि कानूनों को पंजाब में लागू नहीं होने दिया जाएगा
- पावर परचेस एग्रीमेंट को रद्द करना
- धरने दे रहे अध्यापकों, डॉक्टरों, नर्सों, सफाई कर्मचारियों सहित 20 से अधिक यूनियनों के साथ सरकार विचार-विमर्श करना 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News