चाइना डोर के सौदागरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपी काबू

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 10:20 PM (IST)

लुधियाना (मोहिनी): पंजाब में ड्रैगन डोर पर पाबंदी लगाई गई लेकिन इसके बावजूद इस डोर का कारोबार पंजाब में जोरों पर चल रहा है। आगामी लोहड़ी के सीजन के मद्देनजर चाईना डोर पर रोक लगाने के लिए थाना शिमलापुरी पुलिस ने रेड करते हुए उक्त डोर के 139 गटटू सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है व आरोपियों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 188 व 336 आई.पी.सी. सहित 51/39 वाईल्ड लाईफ प्रोटैक्शन एक्ट 1972, व 15 इन्वायरमैंट प्रोटैक्शन एक्ट 1986 के तहत मामला थाना शिमलापुरी में दर्ज कर लिया है।

आज एक प्रैस कांफ्रैंस में आरोपियों को पेश करते हुए ए.डी.सी.पी.-2, सोहेल कासिम मीर व ए.सी.पी. इंडस्ट्रियल एरिया-बी संदीप वढेरा ने बताया कि थाना शिमलापुरी की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मठाडू चौक, शिमलापुरी के पास कुछ लोग चाईना डोर को बड़े स्तर पर स्टोर कर रहे हैं और इन्हें इस पतंग के सीजन में धड़ल्ले से बेचा जाएगा। जिस पर पुलिस ने ट्रैप लगाया और बसंत पार्क पुलिस चौकी के इंचार्ज जरनैल सिंह सहित पुलिस टीम ने चिन्हित जगह पर एकाएक रेड की जहां आरोपी महेश कुमार पुत्र जनक लाल वासी जनता नगर व पवन कुमार पुत्र दर्शन लाल आजाद नगर, न्यू शिमलापुरी को मौके पर ही पकड़ लिया, जिनके कब्जे से पुलिस को 139 गट्टू चाईना डोर बरामद हुए हैं। ए.डी.सी.पी. मीर ने बताया कि आरोपी महेश कुमार उक्त दोषी पवन कुमार को चाईना डोर की डिलीवरी देने आया हुआ था, जो गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई व आरोपियों से प्रतिबंधित सामान भी बरामद कर लिया। 

ए.सी.पी. संदीप वढेरा ने बताया कि आरोपियों से सप्लाई में प्रयोग किये दोपहिया वाहन को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों अनुसार आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा व इनसे पूछताछ में पता लगाया जाएगा, कि यह खेप कहां से आती है। सोहेल कासिम मीर ने कहा कि चाईना डोर पर सरकार की सख्त पाबंदी है, क्योंकि यह इंसानी जिंदगियों के साथ साथ उडऩे वाले परिंदो व पशुओं के लिए दुर्घटना का कारण बन रही है, जबकि कुछ असामाजिक तत्व अभी भी बाज नहीं आ रहे, इसलिए पुलिस इन पतंगों के सीजन में अपनी सक्रियता से काम करेगी और चाईना डोर को बिकने नहीं देगी और उनकी नजर शहर के कई संदिग्ध ठिकानों पर है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News