सतलुज दरिया के एरिया में पुलिस की बड़ी रेड, हाथ लगी सफलता

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 01:51 PM (IST)

 फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर के साथ लगते सतलुज दरिया के एरिया में एस.एस.पी. सौम्या मिश्रा के दिशा निर्देशों अनुसार डी.एस.पी. (डी) बलकार सिंह, डी.एस.पी. सिटी सुखविंदर सिंह, एक्साइज इंस्पेक्टर करनदीप सिंह रोमाना और जसवंत सिंह एस.एच.ओ. थाना सदर फिरोजपुर के नेतृत्व में गठित की गई टीमों द्वारा छापामारी की गई।

यह भी पढ़ें: SEO व मेरिटोरियस स्कूल में दाखिला लेने वाले Students के लिए अहम खबर

यह जानकारी देते हुए एस.पी. इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि पुलिस को देखकर अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोग वहां से फरार हो गए जब कि पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर लाहन, अवैध शराब और अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत जब थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए गांव दुलचीके, के एरिया में पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि सतलुज दरिया के नजदीक गांव अलीके के एरिया में कुछ लोग अवैध शराब तैयार कर रहे हैं ।

यह भी पढ़ें:  Raid करने गई Punjab Police की टीम पर हमला, चली ताबड़तोड़ गोलियां

इस गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस ने छापामारी की तो वहां पर पुलिस को 32 हजार 800 लीटर लाहन, 90 बोतल अवैध शराब, 14 तरपालें और 4 लोहे की ड्रम बरामद हुए । उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और फरार हुए व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Big News: पंजाब में Loksabha Elections को लेकर BJP का बड़ा ऐलान

उन्होंने बताया कि एच.सी. दिलबाग सिंह के नेतृत्व में गांव ख्याली के एरिया में थाना मक्खू की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड करते हुए 100 लीटर लाहन बरामद की है जबकि आरोपी कुलविंदर सिंह पुलिस को देखकर फरार हो गया जिसके खिलाफ थाना मक्खू में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एस.पी. रणधीर कुमार ने बताया कि थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने पिछले दिनों में 3311 बोतल व्हिस्की, थाना मक्खू की पुलिस ने 90 लीटर लाहन और थाना सदर जीरा की पुलिस ने 250 लीटर लाहन बरामद की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News