Punjab : 16 फरवरी का  Exam होगा या नहीं? असमंजस के बीच आया बड़ा Update

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2024 - 06:38 PM (IST)

पंजाब डेस्क : किसान आंदोलन के चलते यहां 16 फरवरी को भारत बंद की कॉल आई वहीं पंजाब के 3 जिलों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद रहने की बड़ी खबर है। इसी बीच पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षाओं की सालाना परीक्षा 13 फरवरी से शुरू हो चुकी है। 16 फरवरी को भारत बंद की कॉल के बीच स्कूलों में परीक्षा होगी या नहीं विद्यार्थी व अध्यापक असमंजस में थे इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है। 

परीक्षाओं के बीच भारत बंद कॉल को लेकर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अहम जानकारी सांझा की है। बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों को स्पष्टीकरण जारी कर सलाह दी है कि वह अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले पहुंचे, ताकि भारत बंद की कॉल कारण अगर आवाजाही प्रभावित होती है तो उसका असर परीक्षा पर न पड़े। गौरतलब है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित सभी अध्यापक यूनियन द्वारा 16 फरवरी को परीक्षा पोस्टपोनर करने की मांग की जा रही थी।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kamini