दिल्ली-अमृतसर-कटरा Expressway को लेकर बड़ी Update, Punjab बॉर्डर तक दौड़ने लगे वाहन
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 01:42 PM (IST)
पंजाब डेस्क : दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे (Delhi-Amritsar-Katra Expressway) शुरू हो गया है। बता दें कि दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे का पहला चरण शुरू हो गया है। एक्सप्रेसवे से लेकर कैथल जिले की पंजाब बॉर्डर तक के 135 किलोमीटर के हिस्से पर अब वाहन दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि एक्सप्रेसवे का हरियाणा के हिस्से में शुरू हुआ है, जबकि पंजाब में अभी इस एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम चल रहा है। पंजाब में इस एक्सप्रेसवे की लंबाई लगभग 261 किलोमीटर है। दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के हरियाणा की तरफ 8 टोल बैरियर बनाए गए हैं।
फोर लेन की सड़क पर कारें 120 की स्पीड से दौड़नी शुरू हो गई हैं। पूरे सड़क को बहुत ही अच्छे तरीके से बनाया गया है। दोनों तरफ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलिंग भी लगाई गई है। सुरक्षा दीवार भी बनाई गई है, ताकि कोई आवारा पशु सड़क पर न आ जाए। डिवाइडर पर पौधे लगाए गए हैं और उनमें पानी के लिए फव्वारें भी लगाए गए हैं।
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के केएमपी-कैथल खंड का इस्तेमाल करने पर कार-जीप आदि को एक तरफ यात्रा करने पर 240 रुपये तो दोनों तरफ के 360 रुपये टोल टैक्स देना होगा। वहीं हल्के कमर्शियल वाहनों से 385 और 580 रुपये तो 2 एक्सल बस व ट्रक को एक तरफ के लिए 805 और दोनों तरफ के लिए 1210 रुपये टोल टैक्स देना होंगा। इसी के साथ 3 एक्सल वाले कमर्शियल वाहनों को एक तरफ का 880 रुपये तो दोनों ओर का 1320 रुपये टोल टैक्स देना होगा। वाहन को एक्सप्रेसवे पर हर एंट्री प्वॉइंट पर पर्ची दी जाएगी और एग्जिट प्वॉइंट पर टोल टैक्स लिया जाएगा।
आपको बता दें कि, देश के सबसे बड़े हाईवे के शुरू होने से जहां पंजाब के व्यापार को फायदा पहुंचेंगा वहीं जमीनों के रेट भी बढ़ेंगे। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, 669 कि.मी. का निर्माण कर रहा है। यानी सोनीपत से पंजाब बॉर्डर तक एक्सप्रेसवे पूरा होकर शुरू हो चुका है। इसके शुरू होने से पंजाब की सीमा तक आसानी से आना-जाना संभव हो सकेगा। इसी के साथ ही दिल्ली से माता वैष्णो देवी या श्री दरबार साहिब अमृतसर जाना अब आसान हो रहा है। यह हाईवे पंजाब के ज्यादातर हिस्से से होकर गुजरेगा। दिल्ली से अमृतसर जाने वालों को भी सुविधा होगी। इसके पूरा होने के बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जाना सुविधाजनक हो जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here