किसानों को बड़ी राहत, अब 31 जुलाई तक खेती औजारों पर मिलेगी सबसिडी

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 11:00 AM (IST)

खन्ना(कमल): पंजाब सरकार ने किसानों को खेती औजारों पर दी जाने वाली सबसिडी की अंतिम तारीख में विस्तार करते हुए बड़ी राहत प्रदान की है, जिससे जिले के अधिकतर किसान कृषि औजारों की नई तकनीक से जुड़ सकें।

जिले के मुख्य कृषि अफसर बलदेव सिंह ने बताया कि अब किसान 31 जुलाई 2019 तक खेती औजारों पर मिल रही सबसिडी का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को हैपी सीडर, मलचर, पलायो हाइड्रोलिक, जीरो ड्रिल, रोटावेटर, पैडी स्ट्राय और चौपर पर 50 प्रतिशत सबसिडी मुहैया करवाई जा रही है। ये औजार यदि कोई सहकारी सभाओं या किसान ग्रुपों द्वारा लिए जाते हैं तो उनको 80 प्रतिशत सबसिडी मुहैया करवाई जाती है। किसान सबसिडी के फार्म भरने के लिए जमाबंदी, ट्रैक्टर की कापी, आधार कार्ड के अलावा 3 फोटो लेकर आएं, जिससे उन्हें सबसिडी फार्म भरने में कोई दिक्कत न आएं।

किसान /किसान ग्रुप /सहकारी सभाएं कृषि विभाग के अधिकारियों से भारत सरकार द्वारा तैयार किए पोर्टल पर रजिस्टर करने में मदद ले सकते हैं। इसके अलावा किसानों द्वारा 8 व्यक्तियों का ग्रुप बनाकर जिनमें 2 महिलाएं (जनरल), 2 महिला एस.सी., 4 जनरल व्यक्ति 10 लाख रुपए के खेती औजार ले सकते हैं, जिन पर किसानों को 8 लाख रुपए सबसिडी दी जाएगी। मुख्य कृषि अफसर ने किसान भाइयों को इस स्कीम के अंतर्गत मिल रही सबसिडी का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की।

Vatika