बिजली संकट के बीच जालंधर को मिली बड़ी राहत

punjabkesari.in Saturday, Jul 10, 2021 - 07:38 PM (IST)

जालंधर (पुनीत): पंजाब में बिजली संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी को देखते हुए अब पंजाब सरकार की तरफ से आदेश जारी हुआ है कि 15 जुलाई तक पूरे राज्य में बिजली कट लगाएं जाएंगे। इससे पहले सरकार ने 10 जुलाई से भी एक दिन बढ़ा कर 11 जुलाई कर दिया था। लेकिन अब इसकी सीमा 15 जुलाई तक कर दी गई है। लेकिन इसके बीच अब जालंधर को राहत दी गई है। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस सर्कुलर के अनुसार 15 जुलाई तक एल.एस (लार्ज सप्लाई) पावर कनेक्शन पर कट लगा दिए गए है लेकिन जालंधर की इंडस्ट्रीज नॉर्थ जोन में आती है। नार्थ जोन को 11 जुलाई से 15 जुलाई तक रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक पावर इस्तेमाल करने की अनुमति होगी।

इससे पहले सुबह के समय 8:00 बजे से लेकर रात के 8:00 बजे तक 10 परसेंट ऑफ द सेंशन लोड या अधिक से अधिक 50 किलोवाट ही इस्तेमाल करने की इजाजत थी। लेकिन अब रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक एलएस इंडस्ट्री 100 किलोवाट तक लोड चला सकती है। जानकारी के लिए आपके बता दें कि यह रिस्ट्रिक्शन केवल एल.एस. कनेक्शन वालों पर है। एम.एस. एवं एस.पी. कनेक्शन पर कोई भी पाबंदी नहीं लगाई गई।

गौरतलब है कि राज्य में प्राइवेट क्षेत्र का तलवंडी साबो प्लांट बिल्कुल ही बंद हो गया। इससे पहले कल शाम रोपड़ स्थित सरकारी थर्मल प्लांट का यूनिट नंबर 3 भी बंद हो गया था। ऐसे में सरकार की तरफ से बिजली संकट से निपटने के लिए पावरकट लगाएं जाने की सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak