CM मान के इस फैसले से जिले के लोगों को मिली बड़ी राहत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 03:27 PM (IST)

तरनतारन (रमन): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में लोगों को सस्ती रेत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तरनतारन जिले के जलोके गांव में खदान से रेत निकासी शुरू हो गई है। यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर तरनतारन ऋषिपाल सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा सब डिवीजन पट्टी के जलोके गांव में खदान शुरू की गई है, इससे लोगों को अपनी जरूरत के हिसाब से रेत मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इस खदान से लोगों को 5.50 रुपए प्रति घन फुट की दर से रेत मिलेगी।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति अपने ट्रैक्टर-ट्राली द्वारा यहां अपनी लेबर के जरिए ट्राली भरकर और 5.50 रुपए प्रति घन फुट की दर से भुगतान कर लेकर जा सकते हैं। इस मौके पर माइनिंग विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, जो मौके पर ही भुगतान लेकर रेत भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस खदान से केवल मजदूरों के सहयोग से रेता निकालने की अनुमति दी गई है और खुदाई या मशीनों से भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पंजाब सरकार द्वारा लोगों को सस्ती रेत उपलब्ध कराने के प्रयास से जिले में रेत की खदान शुरू होने से लोगों को राहत मिली है। इस संबंध में तरनतारन जिले के सीतो गांव के युवक बलराज सिंह ने बताया कि घर के पास ही रेत तय दाम पर मिलने लगी है। इसी तरह अमरजीत सिंह निवासी गांव निजामदीन ने रेत खदान शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री  भगवंत मान को धन्यवाद करते उन्होंने कहा कि इन खदानों के शुरू होने से जहां लोगों को सस्ती रेत मिलेगी, वहीं इससे मजदूरों को काम भी मिलेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini