पंजाब के इन Licence धारकों को बड़ी राहत, कर लें जल्दी नहीं तो...
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 12:28 PM (IST)
फिरोजपुर(कुमार): एडिशनल जिला मैजिस्ट्रेट फिरोजपुर डॉक्टर निधि कुम्बंद बांबाह ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से असला लाइसैंस से संबंधित सेवाएं सितम्बर 2019 से ई-सेवा पोर्टल द्वारा शुरू की गई हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में ई-सेवा पोर्टल शुरू होने से लेकर अब तक जिला फिरोजपुर के करीब 3784 लाइसैंस धारकों द्वारा असला लाइसैंस से संबंधित कोई भी सेवा ई-सेवा पोर्टल द्वारा अप्लाई नहीं की गई, जिस कारण उनका डाटा ई-सेवा पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ। उन्होंने बताया की जिन लाइसैंस धारकों ने ई-सेवा पोर्टल सितंबर 2019 से अब तक कोई भी सेवा अप्लाई नहीं की है वह ई-सेवा पोर्टल में 31 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। उन्हें बताया कि पंजाब सरकार की ओर से तारीख 31 जनवरी तक बढ़ाई गई है ।