Punjab : कनाडा में गिरफ्तार आतंकी अर्श डल्ला को लेकर बड़ा खुलासा, पढ़ें खबर
punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 08:08 PM (IST)
पंजाब डेस्क : हाल ही में कनाडा में हुए शूटआऊट के बाद गिरफ्तार किए गए आतंकी अर्श डल्ला को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। जानकारी मिल रही है कि गैंगस्टर अर्श डल्ला के खिलाफ देश भर में 70 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, डकैती, फिरौती, मर्डर जैसे केस शामिल हैं। भारत की मोस्ट वांटेड क्रिमिनल लिस्ट में अर्श डल्ला का नाम शामिल है। जानकारी मुताबिक खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद उसका आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स अर्श डल्ला ही चला रहा है।
गैंगस्टर अर्श डल्ला ने साल 2020 में मोगा के बदमाश सुकखा लम्मा की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी, यह अर्श की पहली हत्या थी। इसके पहले अर्श पर जो मामले दर्ज हुए थे वह झगड़े करने व आदि के संबंधी थे। सुक्खे बदमाश का कत्ल करने के बाद अर्श की मोगा में दुश्मनी बढ़ गई थी। जिसके बाद अर्श ने वसूली के पैसो से विदेश भागने का प्लान बनाया। गैंगस्टर अर्श डल्ला विदेश भागने के लिए विदेश में रहती राजस्थान की एक लड़की के साथ पेपर मैरिज करवाकर जालंधर से फेक पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था। कनाडा पहुंच कर अर्श डल्ला आतंकी हरदीप निज्जर के संपर्क में आ गया। इसके बाद खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के साथ मिलकर अर्श डल्ला ने देश भर में अपने गुर्गों के सहारे कई वारदातों को अंजाम दिया।