जालंधर में Big Scam, होटल और मशहूर बिल्डर्स सहित PSPCL के खिलाफ याचिका दायर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 07:21 PM (IST)

जालंधर : जालंधर PSPCL में करोड़ों रुपये के घोटाला उजागर हुआ है और इतना ही नहीं अब यह मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। दरअसल जालंधर के मशहूर होटल और एक मशहूर बिल्डर्स व PSPCL के कुछ इंजीनियरों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई है, जिसमें आरोप लगाया है कि जालंधर PSPCL की मिलीभगत से कुछ रसूखदारों द्वारा सरकारी खजाने को बड़ी चपत लगाई जा रही है। याचिका में बताया गया है कि किस तरह से जालंधर PSPCL के कुछ अधिकारियों और इंजीनियरों की मिलीभगत से शहर के बड़े कालोनाइजरों और डिफॉल्टर कंपनियों द्वारा एक बड़े घोटाले को अँजाम दिया है।

याचिका में दावा किया गया है कि जालंधर की R.ESS Iron and Steel Pvt. Ltd. पर विभाग का 3.02 करोड़ रुपये बकाया था, जिसे कथित तौर पर ग़लत तरीके से समायोजित कर दिया गया और बावजूद इसके बिजली कनैक्शन भी दे दिए गए।याचिका में बताया गया है कि यह कोई इकलौता केस नहीं है,  PSPCL के कुछ आफसरों और इंजीनियरों की तरफ से जालंधर के नकोदर रोड स्थित एल्डिको ग्रीन को भी करोड़ों रुपए का फायदा पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि एल्डिको ने सरकार का करीब 30 करोड़ रुपए देना है, जिसे अभी तक जमा नहीं करवाया गया और उल्टा PSPCL के अधिकारियों द्वारा उसे कनैक्शन दे दिया गया। एल्डिको ग्रीन जैसे कई अऩ्य बड़े डिफाल्टर और भी हैं, जिन्होंने PSPCL का करोड़ों रुपए जमा नहीं कराया। याचिका में मांग की गई है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच सी.बी.आई. से होनी चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News