पंजाब में चुनावों से पहले भाजपा को बड़ा झटका

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 05:16 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित): टांडा में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान जत्थेबंदियों के विरोध के चलते आज जत्थेबंदियों की प्रेरणा के कारण भाजपा के 3 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया और साथ पार्टी की मैंबरशिप से भी इस्तीफ़ा दे दिया है। इसमें वह भी उम्मीदवार शामिल है जिनके साथ आज सुबह सब्ज़ी मंडी में नौजवान किसानों की तरफ से धक्का-मुक्की की गई थी।

किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी के टांडा जोन प्रधान परमजीत सिंह , लोक इंकलाब मंच के सरप्रस्त हरदीप खुड्डा और दोआबा किसान समिति के नेता पृथपाल सिंह गोराया की हाज़िरी में चुनाव लड़ने से मना करन वाले उम्मीदवारों बलजीत सिंह वार्ड 8 उसकी ही पत्नी जसविन्दर कौर वार्ड 7 और वार्ड 4 से भाजपा उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह ने यह ऐलान करते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों से जागरुक हो चुके हैं और भाजपा का बॉयकाट करते हुए पार्टी से इस्तीफ़ा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह किसानों पर हो रहे अत्याचारों की निंदा करते हैं और किसान आंदोलन दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होंने अपील की कि उन्हें और किसी अन्य भी भाजपा उम्मीदवार को वोट न डाली जाए। किसान संगठनों के उक्त नेताओं ने इन उम्मीदवारों के फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा अन्नदाताओं की लड़ाई में हर देशवासी को अपना योगदान देना चाहिए। 

Content Writer

Vatika