दिल्ली धरने को लेकर लक्खा सिधाना का एक और बड़ा बयान आया सामने

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 12:10 PM (IST)

चाऊके (मारकंडा):पंजाबी मां बोली सत्कारत सभा के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता लक्खा सिधाना व उनके सहयोगियों ने गांवों से कृषि कानूनों को निरस्त करने और दिल्ली धरने में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आग्रह किया। वह गांवों में लोगों को नुक्कड़ मीटिंग कर दिल्ली धरने में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। 

इस संबंध में उन्होंने आज हलका मोड़ के घरेली, बल्लो, बडियाला आदि गांवों का दौरा किया और लोगों से दिल्ली धरने में यथासंभव और प्रत्येक घर से एक व्यक्ति के भाग लेने का आग्रह किया। 

विभिन्न गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए लक्खा सिधाना ने कहा कि आम आदमी ने हमेशा जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और राजशाही तथा कॉर्पोरेट घराने हमेशा सरकारों के पक्ष में रहे हैं, इसलिए, हमें पक्षपात से ऊपर उठकर इन काले कानूनों को निरस्त करने और केंद्र सरकार के जिद्दी रवैये को खत्म करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। 

इस अवसर पर गांव घरेली के सरपंच सुखराज सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लक्खा सिधाना व जगदीप रंधावा को सम्मानित भी किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News